“ओलंपस हाई में मनाया गया सहायक अभिनंदन दिवस”


दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को ओलंपस हाई के सभागार में सहायक अभिनंदन दिवस मनाया गया ।जिसकी शुरुआत श्रीमती पूनम अरोड़ा जी ने विद्यालय के प्रबंधक महोदय जी श्री कुनाल शमशेर मल्ला व प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा पुंडीर मल्ला जी को आदर संबोधन व्यक्त करते हुए एवं हमारे सहायकों को सहायक अभिनंदन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए की। सहायकों के मनोरंजन हेतु कुछ कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए_ सर्वप्रथम गणेश वंदना प्रस्तुत की उसके उपरांत नृत्य प्रस्तुति की गई ,जिसके बोल हैं -सूरज जैसा फिर विद्यालय के गायन समूह द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया- जिसके बोल हैं ,यारो उठो चलो भागो ।सभी प्रस्तुतियां अति मनमोहक थी ।जिसकी तैयारी विद्यालय के संगीतज्ञ अभिषेक जी द्वारा वह नृत्य की तैयारी सृष्टि ( नृत्य अध्यापिका)व राहुल(नृत्य अध्यापक) जी की देख-रेख में की गई। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बहुत सुंदर कार्ड बनाकर सहायकों का सम्मान बढ़ाया गया।
अंत में विद्यालय के प्रबंधक महोदय जी ने हमारे सभी सहायकों का तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा उनकी उपस्थिति हमारे लिए बहुत उपयोगी है और उनका धन्यवाद किया। विद्यालय द्वारा अपने सभी सहकर्मियों के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गई।
इस प्रकार उत्साह पूर्वक विद्यालय के प्रांगण में सहायक अभिनंदन दिवस मनाया गया।