“ओलंपस हाई की छात्रा कंचन रावत कक्षा 9 गुलाब ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।”


आज दिनांक 21 अगस्त 2024 बुधवार को स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 220 जयंती तथा आर्य समाज की स्थापना के 150 में स्थापना वर्ष के उपलक्ष में श्री श्रधानंद बल वनिता आश्रम के सभागार में हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका विषय था महर्षि दयानंद सरस्वती केवल समाज सुधारक ही नहीं अपितु आधुनिक युग की समग्र क्रांति के प्रणेता थे पर देहरादून के आठ विद्यालयों के 29 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने विचार रखें प्रतियोगिता दो वर्गों में विभाजित थी प्रथम वर्ग 9 से 10 दसवीं वी 11वीं 12वीं का था जिसमें विद्यालय के प्रथम वर्ग नवीन की छात्रा कंचन रावत वह दसवीं का छात्र केशव शर्मा ने भाग लिया कक्षा 11वीं के इकजोत सिंह व कक्षा 12वीं की छात्रा हीया जालवाल ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों के जोरदार भाषण से सभागार तालियो से गूंज उठा। जिसमें कंचन रावत कक्षा नौवीं की छात्रा को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया पुरस्कार स्वरूप 3100 रुपए की नकद राशि प्रशस्ति प्रमाण पत्र स्मृति पदक ,चिन्ह पटका आदि प्रदान किया गये ।सभी प्रतिभागियों को सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक व प्रशस्ति प्रमाण पत्र भेंट स्वरूप दिए गए। विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती पूनम अरोड़ा को भी सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। विद्यालय आने पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री कुनाल शमशेर मल्ला व डॉ अनुराधा पुंडीर मल्ला जी ने प्रतिभागियों को बधाई दी और उनका उत्साह वर्धन किया।