दिनांक 17 अगस्त 2024 व 18 अगस्त 2024 को दो दिवसीय कार्यक्रम में श्रीमद् भागवत गीता के पांचवें अध्याय जिसमें शोक की संख्या 29 है उसमें ओलंपस हाई के विद्यार्थियों ने भाग लिया श्लोक की संख्या वर्ग के अनुसार तय की गई ।सभी विद्यार्थियों ने बहुत कड़ी मेहनत के साथ शुद्ध उच्चारण करके श्लोक को कंठस्थ किया। इस श्लोक प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा एक से चार तक की तैयारी अध्यापिका रुचि अध्यापिका ज्योति कश्यप जी द्वारा करवाई गई ।कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों की तैयारी श्रीमती प्रियंका ,श्रीमती बबीता, श्रीमती पूनम अरोड़ा और श्रीमान विनय जी द्वारा करवाई गई। इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए हमारे विद्यालय के सभी सम्माननीय अभिभावकों को हमारे हिंदी विभाग के सभी सदस्यों की ओर से तहे दिल से धन्यवाद जिन्होंने बढ़-चढ़कर विद्यार्थियों को अवकाश काल के समय में भी निरंतर अभ्यास करवाया ।जिस कारण कक्षा एक के विद्यार्थी वृषांक ढोंडियाल को ** *द्वितीय पुरस्कार कृत्विक* नैथानी को चतुर्थ *पुरस्कार कक्षा पांचवी के रुद्र सनमोतरा
को चतुर्थ पुरस्कार कक्षा सप्तमी के विद्यार्थी अदवय केशव शर्मा को द्वितीय पुरस्कार कक्षा अष्टमी की छात्रा आदया त्रिपाठी को तृतीय पुरस्कार अथवा कक्षा अष्टमी की छात्रा सानवी जैन को चतुर्थ पुरस्कार प्रदान किया गया ।श्लोक को सही उच्चारण सहित कंठस्थ करना एक प्रतिभाशाली व उद्यमी छात्र व छात्रा की पहचान है जिसे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संभव कर दिखाया। सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रबंधक महोदय जी श्री कुनाल शमशेर मल्ला व प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा पुंडीर मल्ला जी द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र नकद पुरस्कार वितरण किए गए व उत्साहवर्धन किया ग